MS Dhoni's career hinges on Champions Trophy success ()
कोलकाता, 14 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी का कहना है कि आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी ही धोनी के क्रिकेट करियर का भविष्य तय करेगी। इसमें दिए गए प्रदर्शन से यह पता चल पाएगा कि धोनी 2019 वर्ल्ड कप तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलना जारी रखेंगे या संन्यास लेंगे।
दिग्गज विकेटकीपर और बल्लेबाज धोनी ने दिसम्बर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट प्रारूप में टीम के कप्तान पद से भी इस्तीफा दे दिया। धोनी हालांकि, अभी एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।
इसके अलावा, हाल ही में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में राईजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम के कप्तान पद से भी हटा दिया गया।