वीवीएस लक्ष्मण का बयान, वर्ल्ड कप 2019 में कमाल करने के लिए धोनी को इस तरह की बल्लेबाजी करनी होगी Im (Twitter)
24 नवंबर। वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी को लेकर एक खास बयान दिया है। हाल के दिनों में धोनी खासकर छोटे फॉर्मेट में सफल नहीं हो पा रहे थे जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से उनको बाहर कर दिया गया।
ऐसे में पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी को लेकर कहा है कि भले ही धोनी टी-20 टीम में नहीं हैं लेकिन वनडे में उनके जैसे खिलाडी़ कोई नहीं है। वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 में धोनी यदि परफॉर्मे कर पाने में सफल रहे तो भारत की टीम खिताब जीतने के बारे में सोच सकती है।
वर्ल्ड कप 2019 में धोनी का फॉर्म सही रहना काफी अहम है। वीवीएस लक्ष्मण ने आगे कहा कि धोनी दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है।