मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच शुक्रवार (22 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी, जो इस सीजन का पहला मुकाबला है। कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) समेत चेन्नई के बाकी खिलाड़ी इस मुकाबले से पहले चिदंबरम स्टेडियम में जनकर तैयारियां कर रहे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर धोनी की कई वीडियो वायरल हुई हैं, जिसमें वह चिदंबरम स्टेडियम में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब एक और वीडियो सामने आई है, जिसमें धोनी बड़े-बड़े छक्के जड़ रहे हैं।
इस वीडियो में धोनी ने पहले स्कावयर लेग इलाके में और फिर डीप थर्ड एरिया में छक्का जड़ा। इसके बाद वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से एक हाथ से छक्का जड़ा। चौथा छक्का उन्होंने लॉन्ग ऑफ एरिया में मारा।
Imagine the atmosphere of the stadiums when he replicate these in front of full-packed crowd pic.twitter.com/5xtrBMHacg
— TELUGU MSDIANS (@TeluguMSDians) March 16, 2024