ऐसी 5 घटनाएं जो धोनी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के सीक्वल में हो सकती है Images (Twitter)
6 जुलाई। भारतीय टीम के महान कप्तान धोनी की बोयपिक 'एम.एस.धोनी: अनटोल्ड स्टोरी' का सिक्विल भी बननें वाला है। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
खबर है कि महान धोनी पर बनी फिल्म 'एम.एस.धोनी: अनटोल्ड स्टोरी के सिक्विल में उनके टेस्ट करियर, टेस्ट से रिटायरमेंट और साथ ही वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने वाले हिस्से को फिल्मी रूप दिया जाएगा। आगे क्लिक करके जानें►
हालांकि इस बारे में ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है लेकिन खबरों के अनुसार फिल्म के सीक्वल में भी धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत निभाने वाले हैं।