VIDEO वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20- वनडे सीरीज में धोनी की होगी वापसी, बल्लेबाजी की करी जमकर प्रैक्टिस !
21 नवंबर। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है। वेस्टइंडीज की टीम 3
21 नवंबर। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है।
वेस्टइंडीज की टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैच भारत के दौरे पर आकर खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा।
Trending
ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या धोनी की वापसी होती है या नहीं। हालांकि अपने होम टाउन रांची में स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में धोनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए देखे गए हैं। ऐसे में धोनी को लेकर हर किसी के मन में संशय बना हुआ है। इसके साथ - साथ हर किसी की नजर संजू सैमसन पर भी होगी।
.@msdhoni’s first net session after a long long break.
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) November 15, 2019
Retweet if you can’t wait to see him back!#Dhoni #MSDhoni #Ranchi #JSCA pic.twitter.com/2X6kbQNYMG
वैसे खबर ये भी है कि रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई सही जानकारी हाथ नहीं लगी है।
टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने खुद को साबित कर दिया है। ऐसे में एक तरफ जहां धवन शानदार फॉर्म में पिछले कुछ समय से नजर नहीं आए हैं ऐसे में ये देखना होगा कि क्या उनकी जगह मयंक ले पाएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या पूरी तरह से ठीक नहीं हैं यानि शिवम दुबे को एक बार फिर से मौका मिल सकता है।
भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं ऐसे में उनका सिलेक्शन होना वेस्टइंडीज के खिलाफ मुश्किल है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित भारतीय वनडे टीम