कोच रवि शास्त्री ने कहा,पूरे दम से खेले तो जीतेंगे तीसरा वर्ल्ड कप,धोनी का रोल अहम
मुंबई, 22 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि अगर टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी पूरी क्षमता से खेलेगी तो उसके
कोहली ने कहा, "यह अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण वर्ल्ड कप है। यहां हर टीम अच्छी है। आप अफगानिस्तान को ही ले लीजिए। वह पहले क्या थी और अब किस तरह की टीम हो गई है। हर मैच में आपको अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा।"
कोहली ने कहा, "इस वर्ल्ड कप में हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। इसलिए यह वर्ल्ड कप है। वर्ल्ड कप में सबसे अहम चीज दबाव झेलना होगा। हमारे सभी गेंदबाज तरोताजा हैं। कोई भी थका हुआ नहीं लग रहा है।"
Trending
कप्तान ने कहा, "यह चुनौती है। यह इस तरह है जिस तरह वर्ल्ड फुटबाल के शीर्ष क्लब। वह पांच महीने तक अपनी ऊर्जा को बनाए रखते हैं, चाहे ला लीगा हो या इंग्लिश प्रीमियर लीग। हमें हर मैच एक जैसी ऊर्जा के साथ खेलना है।"
भारत को 16 जून को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है। इस मैच के बारे में कोहली ने कहा, "हमें अपनी काबिलियित के हिसाब से खेलना होगा। हम एक टीम के बारे में नहीं सोच सकते। हमें अपनी ऊर्जा को पूरे टूर्नामेंट में बनाए रखना होगा चाहे सामने कोई भी टीम हो।"