टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशखबरी, महेंद्र सिंह धोनी देंगे खिलाड़ियों को कोचिंग
24 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि अनिल कुंबले की गैरमौजूदगी से भारतीय क्रिकेट टीम पर कोई असरन नहीं पड़ेगा। उन्होंने ये बात शुक्रवार को भारत-वेस्टइंडीज के
24 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि अनिल कुंबले की गैरमौजूदगी से भारतीय क्रिकेट टीम पर कोई असरन नहीं पड़ेगा। उन्होंने ये बात शुक्रवार को भारत-वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले वन डे मैच से पहले कही।
उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी से टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को बहुत मदद मिलेगी।
Trending
राजकुमार शर्मा ने एएनआई से बातचीत में कहा “" कोच को हमेशा रणनीतियों को तैयार करने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस टीम के पार जबरदस्त अनुभव है। इससे पहले भी हमारे पास कुछ समय के लिए कोच नहीं था। बल्कि टीम पर नजर रखने के लिए एक डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। अब, हमारे पास कुछ परिपक्व खिलाड़ी हैं और औऱ युवाओं की मदद करने के लिए धोनी भी वहां मौजूद हैं। यहां तक कि विराट कोहली भी वहां हैं। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
शर्मा ने आगे कहा कि “ कोहली औऱ कुंबले के बीच कुछ मनमुटाव हो सकता है। लेकिन ये बेहतर होगा कि ड्रेसिंग रूम के अंदर हुई बातें वहीं तक रहें।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद 20 जून को अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसका कारण उन्होंने अपने और कोहली के रिश्ते अस्थिर होने को बताया था। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
वेस्टइंडीज दौरे पर गए ऋषभ पंत, कुलदीप यादव औऱ हार्दिक पांड्या जैसे युवा खिलाड़ी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बहुत कुछ सिख सकते हैं।