एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे- एमएस धोनी T20 World Cup के लिए नहीं लेंगे कोई फीस
यूएई में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे। लेकिन इसके लिए वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इसके लिए कोई फीस नहीं लेंगे।...
यूएई में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे। लेकिन इसके लिए वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इसके लिए कोई फीस नहीं लेंगे। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने इस बात की जानकारी दी।
शाह ने एएनआई से बातचीत में कहा, “ एमएस धोनी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटॉर करने के लिए कोई मानदेय (फीस) नहीं लेंगे।”
Trending
बता दें जय शाह ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से चर्चा के बाद धोनी को इस टूर्नामेंट में टीम का मेंटॉर बनने का ऑफर दिया था। जिसे पूर्व कप्तान मना नहीं कर सके। हालांकि बोर्ड द्वारा साफ कर दिया गया था कि वह सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप में यह भूमिका निभाएंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला सुपर 12 राउंड में 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेलेगी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
फिलहाल धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शिरकत कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई फाइनल में पहुंच गई है। नौंवी बार हुआ है जब धोनी की कप्तनी में चेन्नई ने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है।