चीफ सिलेक्टर का खुलासा, क्यों महेंद्र सिंह धोनी को किया गया भारत की टी-20 टीम से बाहर
27 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन समिति ने शुक्रवार देर रात ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ होनो वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया। इसमें सबसे हैरानी वाली बात यह है कि देश को पहला टी-20
27 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन समिति ने शुक्रवार देर रात ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ होनो वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया। इसमें सबसे हैरानी वाली बात यह है कि देश को पहला टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम में नहीं चुना गया।
टीम का एलान करने के बाद चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इसके पीछे की वजह के बारे में बताया। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा, “एमएस धोनी 6 टी-20 इंटरनेशनल में नहीं खेलेंगे क्योंकि हम भविष्य के मद्देनजर दूसरे विकेटकीपर को आजमाना चाहते हैं। यह धोनी के टी-20 इंटरनेशनल करियर का अंत नहीं है।”
धोनी की जगह इन दोनों टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे और उनके बैकअप के तौर पर पार्थिव पटेल मौजूद रहेंगे।
धोनी ने भारत के लिए 93 टी-20 मैचों की 80 पारियों में 37.17 की औसत से 1487 रन बनाए हैं।