17 साल के युवा मुजीब उर रहमान ने अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े दिग्गजों को कर दिया चकित
8 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। 17 साल और 11 दिन के युवा स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने मोहाली में खेल गए आईपीएल के दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के खिलाफ गजब की गेंदबाजी करते हुए केवल 28 रन देकर 2
8 अप्रैल, मोहाली (CRICKETNMORE)। 17 साल और 11 दिन के युवा स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने मोहाली में खेल गए आईपीएल के दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के खिलाफ गजब की गेंदबाजी करते हुए केवल 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
इसके अलावा मुजीब उर रहमान ने अपनी शानदार थ्रो के जरीए गौतम गंभीर को रन आउट भी कर दिया। मुजीब उर रहमान ने जहां अपनी फील्डिंग का गजब नमूना पेश किया।
आपको बता दें कि मुजीब उर रहमान ऐसे पहले क्रिकेटर भी बन हए हैं जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ हो और आईपीएल में खेलने का मौका मिला हो।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल करियर में भी मुजीब उर रहमान कमाल का परफॉर्मेंस अपनी गेंदबाजी के जरीए करते आए हैं। खासकर वनडे क्रिकेट में मुजीब उर रहमान की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला है।
मुजीब उर रहमान ने केवल 15 वनडे मैचों में 35 विकेट चटका चुके हैं। मुजीब उर रहमान ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बात करते हुए कहा था कि उन्होंने स्पिनप गेंदबाजी अश्विन की वीडियो देखकर सीखी है।
Mujeeb Ur Rahman .... 17 yrs old .... from Afghanistan .... 2-28 on his #IPL2018 debut ..... Fantastic to watch ....
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 8, 2018
Yesterday 20-year old Mayank Markande took a wicket off his 3rd ball in IPL.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 8, 2018
Today 17-year old Mujeeb Ur Rahman has struck off his 3rd ball. #KXIPvDD #IPL2018
Afghanistan's Mujeeb ur Rahman becomes the youngest player to appear in the IPL at 17 years 11 days and he celebrates this with a wicket off his third ball!#IPL2018
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) April 8, 2018