mukesh kumar (cricketer) stats: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भारतीय टीम में जगह मिली है। मुकेश कुमार को अपने सिलेक्शन के बारे में तब तक पता नहीं था जब तक उन्हें भारतीय टीम के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड नहीं किया गया था। मुकेश कुमार जब इंडियन टीम के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड हुए तब उन्हें पता चला कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से लखनऊ में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है।
पीटीआई से बातचीत के दौरान मुकेश कुमार ने कहा, 'मैं बहुत भावुक हो गया। मेरे सामने सब धुंधला सा दिखने लगा। मैं केवल अपने दिवंगत पिता काशी नाथ सिंह के चेहरे को याद कर सकता था। जब तक मैंने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेली मेरे पिता को नहीं लगा था कि मैं पेशेवर रूप से अच्छा करने के लिए पर्याप्त हूं। उनको शक था की मैं काबिल हूं भी नहीं।'


