Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुकेश कुमार: व्हाट्सएप ग्रुप में टीम इंडिया ने किया ऐड, तब सिलेक्शन का पता चला

शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। मुकेश कुमार ऐसे दुर्लभ क्रिकेटर बन गए हैं जिन्हें बिना आईपीएल मैच खेले ही टीम इंडिया के लिए चुना गया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 05, 2022 • 16:08 PM
Cricket Image for Mukesh Kumar Cricketer Stats Mukesh Kumar About His Selection Ind Vs Sa
Cricket Image for Mukesh Kumar Cricketer Stats Mukesh Kumar About His Selection Ind Vs Sa (mukesh kumar cricketer)
Advertisement

mukesh kumar (cricketer) stats: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भारतीय टीम में जगह मिली है। मुकेश कुमार को अपने सिलेक्शन के बारे में तब तक पता नहीं था जब तक उन्हें भारतीय टीम के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड नहीं किया गया था। मुकेश कुमार जब इंडियन टीम के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड हुए तब उन्हें पता चला कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से लखनऊ में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है।

पीटीआई से बातचीत के दौरान मुकेश कुमार ने कहा, 'मैं बहुत भावुक हो गया। मेरे सामने सब धुंधला सा दिखने लगा। मैं केवल अपने दिवंगत पिता काशी नाथ सिंह के चेहरे को याद कर सकता था। जब तक मैंने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेली मेरे पिता को नहीं लगा था कि मैं पेशेवर रूप से अच्छा करने के लिए पर्याप्त हूं। उनको शक था की मैं काबिल हूं भी नहीं।'

Trending


ब्रेन स्ट्रोक से हो गया था पिता का निधन: 28 साल के मुकेश कुमार ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी फाइनल से पहले अपने पिता को ब्रेन स्ट्रोक के चलते खो दिया था। मुकेश ने अपने सिलेक्शन की खबर के बाद कहा, 'आज मेरी मां की आंखों में आंसू थे। वह बहुत भावुक थीं। घर पर सब रोने लगे। आपके हाथों की कलाकारी भगवान की देन है, लेकिन अगर उनके दिए हुए आशीर्वाद पर मेहनत नहीं करोगे तो कुछ नहीं होगा।'

मुझे कामयाब देखना पसंद करेंगी मेरी मां: यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी मां यह देखने के लिए मौजूद होंगी जब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करेंगे? मुकेश ने कहा, 'मुझे मैदान से देखने से ज्यादा मेरी मां मुझे कामयाब देखना पसंद करेंगी।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

आईपीएल खेले बगैर ही बनाई टीम इंडिया में जगह: मुकेश ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 113 विकेट लिए हैं, जिसमें मौजूदा ईरानी कप खेल भी शामिल है। 18 लिस्ट ए मैचों में 5.17 की इकॉनमी रेट के साथ मुकेश ने 17 विकेट हैं। मुकेश हाल के दिनों में उन दुर्लभ क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल खेले बिना भारत की टीम में जगह बनाई है।


Cricket Scorecard

Advertisement