Multan Sultans vs Peshawar Zalmi: पाकिस्तान सुपर लीग के 5वें मुकाबले में आज मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच टक्कर होगी। मुल्तान सुल्तान की टीम ने अब तक पीएसल 2023 में 2 मैच खेले हैं जिसमें 1 में उसे जीत और 1 में हार मिली वहीं पेशावर जाल्मी की टीम ने 1 मैच खेला है जिसमें उसे जीत मिली है। पेशावर जाल्मी की टीम ने कराची किंग्स को 2 रनों से हराया था वहीं मुल्तान सुल्तान की टीम ने अपने लास्ट मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी थी।
पिच रिपोर्ट- पिच रिपोर्ट की बात करें तो मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। पीएसल का पहला मैच जो इस पिच पर खेला गया था उसमें दोनों टीमों ने आसानी से 170 से ज्यादा का स्कोर बनाया था वहीं दूसरे मैच में भी मुल्तान सुल्तान ने महज 13.3 ओवर में रनचेज कर लिया था। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पिछले पांच टी-20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 169 का रहा है।
Multan Sultans vs Peshawar Zalmi Head to Head: मुल्तान सुल्तान और पेशावर जाल्मी की टीम अब तक कुल 11 मैचों में एक दूसरे से भिड़ चुकी है। 8 मुकाबलों में मुल्तान सुल्तान की टीम को जीत मिली है जबकि पेशावर जाल्मी की टीम केवल 3 मैच जीतने में कामयाब हो सकी है।