Advertisement

IPL 2019: सूर्यकुमार यादव के दम पर मुंबई ने चेन्नई को हराया,पांचवीं बार फाइनल में पहुंची

चेन्नई, 7 मई (CRICKETNMORE)| सूर्यकुमार यादव (नाबाद 71) के मैच जिताऊ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले क्वालीफायर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 07, 2019 • 23:55 PM
SuryaKumar Yadav
SuryaKumar Yadav (Twitter)
Advertisement

किशन ने 31 गेंदों की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। ताहिर ने इसी ओवर में कुणाल पांड्या (0) को भी आउट मुंबई लगातार दो झटके दिए। ताहिर ने इसी के साथ टी-20 करियर में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए। 

मुंबई को अंतिम 24 गेंदों पर जीत के लिए 16 रन बनाने थे और टीम ने नौ गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Trending


सुर्यकुमार का यह सातवां आईपीएल अर्धशतक है। उन्होंने 54 गेंदों की नाबाद मैच जिताऊ पारी में 10 चौके लगाए। हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों पर नाबाद 13 रन में एक चौका लगाया। 

मेजबान चेन्नई की ओर से ताहिर ने दो और दीपक चाहर तथा हरभजन ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम चार विकेट पर 131 रन ही बना सकी। 

टीम की शुरुआत खराब रही और उसने छह ओवरों तक 32 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। इन तीन विकेटों में फाफ डु प्लेसिस (6), शेन वाटसन (10) और सुरेश रैना (5) के विकेट शमिल हैं।

मौजूदा विजेता चेन्नई को चौथा झटका 65 के स्कोर पर इस सीजन में अपना मात्र दूसरा मैच खेल रहे मुरली विजय (26) के रूप में लगा। विजय ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। 

विजय के आउट होने के बाद अंबाती रायडू (नाबाद 42) और कप्तान महेंद्र सिंह (नाबाद 37) ने पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की अविजित साझेदारी कर चेन्नई को 131 के स्कोर तक पहुंचाया। 

मेजबान टीम ने अंतिम चार ओवरों में 35 रन बटोरे, जिसकी बदौलत वह कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

रायडू ने 37 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का जबकि धोनी ने 29 गेंदों की पारी में तीन छक्के लगाए।

मुंबई की ओर से राहुल चाहर ने दो और जयंत यादव तथा क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
 



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS IPL 2019