7 मई। सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहले क्वालीफायर में 6 विकेट से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर इशान किशन ने 28 रन बनाए। सूर्य कुमार यादव और इशान किशन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की जिसके कारण मुंबई इंडियंस की टीम लक्ष्य को हासिल कर पाने में सफल रही।
एक समय मुंबई के 2 विकेट 21 रन पर गिर गए थे। लेकिन इसके बाद सूर्य कुमार यादव ने इशान किशन के साथ संघर्ष दिखाया और टीम को विजयी द्वार तक ले जाने में सफल रहे। हार्दिक पांड्या आखिर में 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
हालांकि मैच के 14वें ओवर में इमरान ताहिर ने इशान किशन और क्रुणाल पांड्या को आउट कर मैच में रोमांच ला दिया। लेकिन फिर हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मुंबई को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2019 के फाइनल में पहुंच गई। सीएसके की ओर से इमरान ताहिर ने 2 विकेट और दीपक चाहर के खाते में एक विकेट आए।