Cricket Image for Mumbai Clash With Uttar Pradesh For The Final Trophy At Vijay Hazare Trophy (Vijay Hazare Trophy (Image Source: Google))
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम के फिरोजशाह कोटला मैदान में मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा।
इस मैच में एक बार फिर से सभी की नजरें मुम्बई के ओपनर पृथ्वी शॉ पर होगी, जो इस टूर्नामेंट में 188.5 की औसत से 754 रन बना चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी में उत्तर प्रदेश के लेफ़्ट आर्म गेंदबाज शिवम शर्मा 14.2 की औसत से अब तक 20 विकेट ले चुके हैं।
मुंबई ने इससे पहले इस टूर्नामेंट को अब तक तीन बार जबकि उत्तर प्रदेश ने केवल एक ही बार जीते है। कागजों पर मुम्बई को खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है।