मुंबई में रोहित शर्मा को फैंस कितना प्यार करते हैं इसका एक और उदाहरण देखने को मिला है। दरअसल, रोहित का एक सामान्य सा बैटिंग प्रैक्टिस सेशन उस समय अचानक खास बन गया, जब वहां से गुजर रहे लोगों की नज़र भारतीय स्टार पर पड़ गई। देखते ही देखते एक बड़ी भीड़ सड़क के किनारे हिटमैन की सिर्फ एक झलक पाने के लिए रुक गई।
इस दौरान रोहित पूरी तरह शांत और फोकस्ड नजर आ रहे थे। वो अपनी टाइमिंग, फुटवर्क और शॉट प्लेसमेंट पर खास ध्यान दे रहे थे। उनके सिग्नेचर लॉफ्टेड ड्राइव और सटीक स्ट्रोक्स देखकर हर शानदार शॉट पर तालियों और तारीफ की आवाज़ें सुनाई देने लगीं। आसपास की दुकानों, सड़कों और रिहायशी इलाकों से लोग अपना काम छोड़कर प्रैक्टिस देखने आ गए। कई फैंस ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड किए, जबकि कुछ बस चुपचाप खड़े होकर इस खास नज़ारे का आनंद लेते रहे।
ये प्रैक्टिस सेशन ऐसे समय में हुआ है, जब रोहित शर्मा भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ की तैयारी कर रहे हैं। टीम के सीनियर खिलाड़ी के तौर पर उनसे एक बार फिर मजबूत शुरुआत की उम्मीद की जा रही है। नेट्स पर उनकी मेहनत और लगन ये साफ दिखाती है कि क्यों वो इतने सालों से भारतीय टीम के भरोसेमंद मैच विनर रहे हैं।
Next-level craze for Rohit Sharma!
— (@rushiii_12) January 6, 2026
When Rohit Sharma was doing his batting practice at the MCA ground, fans passing by noticed him and stopped to watch. Within no time, a crowd of more than 100 people gathered just to see his practice session. pic.twitter.com/hnwuGlCEvN