Mumbai Indians (© IANS)
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस ने अपनी सटीक गेंदबाजी के दम पर यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर गुरुवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 40 रनों से करारी शिकस्त दी।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को पांच विकेट पर 169 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन ही बना पाई।
मुंबई की नौ मैचों में यह छठी जीत है और अब उसके 12 पॉइंट हो गए हैं और वह टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की नौ मैचों में चौथी हार है और वह 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।