मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से दी मात, रायुडू बने जीत के हीरो
अंबाती रायुडू की नाबाद पारी और अंतिम ओवरों में पोलार्ड के धमाके की बदौलत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित
5 मई/ मुंबई ( CRICKETNMORE) । अंबाती रायुडू की नाबाद पारी और अंतिम ओवरों में पोलार्ड के धमाके की बदौलत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित मैच में मुंबई की टीम ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। 4 ओवर में 11 रन देकर दो शानदरा विकेट लेने के लिए हरभजन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरूआत बेहद ही खराब रही और उसके दो विकेट केवल 8 रन के अंदर ही गिर गए। इस आईपीएल सीजन में अपना तीसरा मैच खेल रहे जहीर खान से कैरेबियाई बल्लेबाज लेंडल सिमंस को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद अचानक बारिश के कारण मैच थोड़ी देर रूका औऱ मुंबई फिर बल्लेबाजी करने उतरी और वापस आते ही ऐजंलो मैथ्यूज ने दूसरे सलामी बल्लेबाज को वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से घबराई मुंबई ने तेजी से रन बनाने के चक्कर में हरभजन सिंह को मैदान पर भेजा लेकिन वह भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 5 रन पर आउट हो गए। 5.2 ओवर में 40/4 रन के स्कोर पर बारिश ने एक बार मैच में फिर खलल डाला। इसके बाद मुंबई की टीम फिर बल्लेबाजी करने उतरी औऱ कप्तान रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू की जोड़ी ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। अमित मिश्रा ने रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रोहित ने 37 गेदों में 2 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हरफनमौला काइरोन पोलार्ड ने रायुडू का बखूबी साथ निभाया औऱ छठे विकेट के लिए 53 रन की विजय साझेदारी करी। रायुडू ने मुश्किल समय में संयम भरी पारी खेली और 40 गेदों में 4 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 49 रन की निर्णायक पारी खेली। पोलार्ड ने 14 गेदों में 3 बेहतरीन छक्कों की बदौलत नाबाद 26 रन की पारी खेली।
Trending
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरूआत खराब रही और लसिथ मलिंगा की पहली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल(0) आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और कप्तान डुमिनी ने 43 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। अय्यर ने 18 गेंद 19 रन की पारी खेली तो वहीं डुमिनी ने 19 गेंद पर 28 रन की अपनी पारी में कुछ अच्छे स्ट्रोक लगाए , 2 छक्के और 3 चौके डुमिनी ने जमाए। डुमिनी के आउट होने के बाद एक बार फिर से दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई। 4 विकेट 78 रन पर गिर जाने के बाद युवराज सिंह मैदान पर बल्लेबाजी करने आए , युवराज सिंह ने अपने बल्ले का खोया हुआ फॉर्म पाते हुए शानदार बल्लेबाजी की और केवल 44 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। युवराज सिंह ने अपने पारी में 7 चौके और 2 बेहतरीन छक्के जमाए। युवराज सिंह को लसिथ मलिंगा ने लेंडन सिमंस के हाथों दार्शनिक कैच लपका कर पवेलियन भेजा। युवराज सिंह की पारी के बदौलत दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना सकी। सौरभ तिवारी ने 13 रनों का योगदान दिया तो एंजेलो मैथ्युज 12 रन ही बना सके।
मुंबई के गेंदबाजों में हरभजन सिंह ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट झटके तो लसिथ मलिंगा ने भी 2 विकेट चटकाए।