Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोमांचक मैच में मुंबई ने राजस्थान को 8 रन से हराया

अंतिम ओवरों में कीवी गेंदबाज मिशेल मैक्लैगन की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत रोमाचंक मुकाबले में मुंबई ने राजस्थआन को 8 रन से हरा दिया।

Advertisement
Mitchell McClenaghan
Mitchell McClenaghan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 01, 2015 • 07:00 PM

1 मई/ मुंबई (CRICKETNMORE)  अंतिम ओवरों में कीवी गेंदबाज मिशेल मैक्लैगन की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत रोमाचंक मुकाबले में मुंबई ने राजस्थआन को 8 रन से हरा दिया। मैक्लैगन ने ऐन मौके पर  राजस्थान के 3 विकेट चटककर राजस्थान के हाथों से जीत छीन ली।  मिशेल मैक्लैगन ने संजू सैमसन(76), स्टीव स्मिथ (23)  और करण नायर (7) को एक के बाद एक आउटकर मैच को मुंबई इंडियंस की झोली में डाल दिया। 27 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेलने के लिए अंबाती रायुडू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 01, 2015 • 07:00 PM

इससे पहले 187 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरूआत अच्छी रही औऱ 3.1 ओवर में शेन वॉटसन औऱ रहाने ने 30 रन की तेज पार्टनरशिप की। रहाने(16) को विनय कुमार ने आउट किया तो शेन वॉटसन 28 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ औऱ सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप करके मुंबई के लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास किया । स्मिथ ने 20 गेंद पर 23 रन ही बना पाए औऱ मिशेल मैक्लैगन ने हरभजन सिंह के हाथों कैच कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा।

Trending

इसके बाद  संजू सैमसन ने तेजी से रन बनानें का सिलसिला कायम रखा औऱ 17.4 ओवर में ही 161 रन बना लिए थे। संजू सैमसन ने अपने 76 रन की लाजबाव पारी में 7 चौके औऱ 3 छक्के लगाए। सैमसन को छोड़ कोई भी दूसरा बल्लेबाज राजस्थान की पारी को आगे ले जाने में असमर्थ दिखा। इसका ही कारण रहा कि सैमसन के आउट होते ही राजस्थान की पारी किसी ताश की पत्ते की तरह धराशायी हो गई औऱ 20 ओवर में  179 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरूआत अच्छी रही और लेंडन सिमंस और पार्थिव पटेल ने 4.5 ओवर में ही 43 रन की पार्टनरशिप कर टीम को अच्छी शुरूआत दी। पार्थिव पटेल 23 रन बनाकर धवल कुलकर्णी का शिकार बने। लेंडन सिमंस (38) ने उन्मुक्त चंद के साथ 30 रन की पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 73 रन पर ही पहुंचा पाए थे कि अंकित शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया। सिमंस ने अपनी 38 रनो की पारी में 4 चौके औऱ 1 छक्के लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने  21 गेंद पर 27 रन की तेज पारी खेलकर मुंबई को बड़े स्कोर पर ले जाने की नींव रखी। जिसे अम्बाती रायुडू औऱ काइरोन पोलार्ड ने अपनी बल्लेबाजी से बाकी का काम पूरा कर दिया। अम्बाती रायुडू ने  27 गेंद पर तेजतर्रार 53 रन बनाए जिसमें 4 चौके औऱ 3 छक्के शामिल रहे। पोलार्ड ने 14 गेंद पर 1 छक्के औऱ 2 चौके की सहायता से 24 रन की उपयोगी पारी खेली। पोलार्ड और रायुडू ने 5 वें विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप करके टीम के स्कोर को 20 ओवर में 187 रन पहुंचाने में  निर्णायक भुमिका अदा करी।राजस्थान के गेंदबाजों में खासकर धवल कुलकर्णी ने धारधार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए तो टिम साउथी को 1 विकेट औऱ रस्टी थेरॉन को भी 1 विकेट मिला।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement