28 मार्च,(CRICKETNMORE)। जसप्रीत बुमराह (3/20) की बेहतरीन गेंदबाजी और हार्दिक पांड्या (14 में 32 रन) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने एम चिन्नास्वामी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराकर आईपीएल 2019 में पहली जीत हासिल कर ली है। वहीं बैंगलोर की इस सीजन में ये लगातार दूसरी हार है। मुंबई के 187 रनो ंके जवाब में आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी।
आरसीबी की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और टीम को 21 रन के कुल स्कोर पर मोइन अली के रूप में पहला झटका लगा। मोइन को कप्तान रोहित शर्मा ने रनआउट किया। पार्थिव पटेल के रूप में 67 रन के स्कोर पर पार्थिव पटेल (31) के रूप में दूसरा झटका लगा। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और एबी डी विलियर्स ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।