G Kamalini Debut Record Alert in WPL 2025: पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) ने मंगलवार को यहां कोटांबी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पांचवें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 23 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में मुंबई की टीम ने भारत की अंडर-19 स्टार जी कमलिनी को भी डेब्यू का मौका दिया था और इस मैच में डेब्यू के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
अब कमलिनी महिला प्रीमियर लीग (WPL) के इतिहास में सबसे कम उम्र की डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मंगलवार, 18 फरवरी को, बाएं हाथ की बल्लेबाज ने MI के लिए 16 साल और 213 दिन की उम्र में अपनी पहली WPL कैप हासिल की। उन्होंने अपनी अंडर-19 टीम की साथी शबनम शकील को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में 16 साल और 263 दिन की उम्र में जायंट्स के लिए डेब्यू किया था।
हाल ही में, कमलिनी और शबनम की अंडर-19 टीम की साथी, वीजे जोशीता 18 साल और 205 दिन की उम्र में RCB के लिए सबसे कम उम्र की WPL डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बनीं।