IPL 2024: हार्दिक पांड्या पर बढ़ा बैन का खतरा,रोहित शर्मा समेत प्लेइंग XI के खिलाड़ियों को हार के बाद मिली सजा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर मंगलवार (30 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मुंबई की टीम...
आईपीएल द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का दूसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"
इसके अलावा इम्पैक्ट खिलाड़ी के साथ-साथ प्लेइंग इलेवन के हर खिलाड़ी पर भी जुर्माना लगा है।
Trending
बयान में आगे कहा गया है, “ इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो उसका जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि अगर एक बार और पांड्या स्लो ओवर रेट की गलती करते हैं तो नियम के अनुसार उनपर एक मैच का बैन लगेगा।
मुंबई की मौजूदा सीजन में प्रदर्शन काफी निराशाजनकर रहा है। टीम को दसवें मुकाबले में सातवीं हार मिली है और पॉइंट्स टेबल में मुंबई नौंवे नंबर पर है।
Hardik Pandya has been fined 24 Lakhs for the slow over-rate against Lucknow.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 1, 2024
- If he gets one more slow over rate then he will be banned for one match. pic.twitter.com/eWkxp5aEXe
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने नेहल वढेरा (46), टिम डेविड (नाबाद 35), और ईशान किशन (32) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए।
Also Read: Live Score
इसके जवाब में लखनऊ ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। शानदार फॉर्म में चल रहे मार्कस स्टोइनिस ने 62 रन की विजयी पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।