Aakash Chopra (Aakash Chopra )
मशहूर भारतीय कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक ऐसी टीम का नाम लिया है जो शायद IPL 2021 में Mega Auction के पक्ष में नहीं होगी।
गौरतलब है कि आईपीएल के 14वें सीजन के लिए 9वीं टीम को जोड़ने की बात हो रही है और ऐसे में सभी क्रिकेट दिग्गज ये कयास लगा रहे है अगले आईपीएल सीजन से पहले Mega Auction हो सकते है।
इसी बीच कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक बयान देते हुए कहा है कि आईपीएल में पांच बार की विजेता और मौजूद आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम शायद ही Mega Auction के पक्ष में हो।
