मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन (नाबाद 55), सूर्यकुमार यादव (51) और अंत के ओवरों में हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के बलबूते आईपीएल-13 के पहले क्वालीफायर में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 200 रन बनाए। शुरुआती झटका लगने के बाद सूर्यकुमार, क्विंटन डी कॉक, किशन ने टीम को संभाला और अंत में हार्दिक ने अपनी तेजी से टीम को विशाल स्कोर प्रदान किया। आखिरी के पांच ओवरों में मुंबई ने 78 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट खोया।
रविंचद्रन अश्विन ने दिल्ली के सबसे बड़े कांटे रोहित शर्मा को दूसरे ओवर में बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। डी कॉक (40) और सूर्यकुमार यादव ने फिर मुंबई को संभाला और ऐसा बिल्कुल नहीं लगने दिया कि टीम पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दबाव में है।
78 के कुल स्कोर पर एक बार फिर अश्विन ने दिल्ली को सफलता दिलाई और इस बार निशाना बने डी कॉक। अश्विन ने उन्हें शिखर धवन के हाथों कैच कराया। डी कॉक ने 25 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा।