Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 209 रनों का लक्ष्य,डी कॉक ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 17वें मैच में रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई ने पांच...

IANS News
By IANS News October 04, 2020 • 17:46 PM
Quinton de Kock
Quinton de Kock (Image Credit: BCCI)
Advertisement

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 17वें मैच में रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई ने पांच विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा छह रन के स्कोर पर पहले ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि क्विंटन डी कॉक (67) ने सूर्यकुमार यादव (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और इशान किशन (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करके मुंबई को शानदार स्कोर की ओर आगे बढ़ाया।

Trending


डी कॉक ने 39 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के, किशन ने 23 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जबकि सूर्यकुमार ने 18 गेंदों पर छह चौके लगाए।

हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 और किरोन पोलार्ड ने 13 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े।

अंतिम ओवर में क्रुणाल पांड्या ने मात्र चार गेंदों पर ही दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 20 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई ने अंतिम पांच ओवरों में 61 रन जबकि अंतिम ओवर में 21 रन जोड़े।

हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो तथा राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement