आईपीएल 2017: शनिवार से मुंबई इंडियंस करेगी इस बड़ी रणनीति पर काम, कोच ने किया खुलासा
मुंबई, 24 मार्च (CRICKETNMORE): दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम आने वाले 10वें संस्करण की तैयारी के लिए शनिवार से प्रशिक्षण शिविर शुरू करेगी। इस शिविर में टीम के नए मुख्य
मुंबई, 24 मार्च (CRICKETNMORE): दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम आने वाले 10वें संस्करण की तैयारी के लिए शनिवार से प्रशिक्षण शिविर शुरू करेगी। इस शिविर में टीम के नए मुख्य कोच महेला जयावर्धने टीम के साथ जुड़ेंगे। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की। कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत खस्ता, मालिक शाहरूख खान के साथ हुआ ऐसा
नौ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में वानखेड़े स्टेडियम में दो अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद टीम पुणे के लिए रवाना होगी जहां छह अप्रैल को वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
Trending
जयार्वधने टीम के सहयोग स्टाफ रोबिन सिंह (बल्लेबाजी कोच), जोंटी रोड्स (फील्डिंग कोच), शेन बोंड (गेंदबाजी कोच), पॉल चैपमैन (ट्रेनर) और नीतिन पटेल (फीजियो) के साथ जुड़ेंगे।
घुटने में हल्की चोट के कारण आने वाली देवधर ट्रॉफी से बाहर हुए रोहित के साथ इस शिविर में जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी जुड़ेंगे।
हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अंबाती रायडु, क्रुणाल पांड्या देवधर ट्रॉफी में हिस्सा लेने के कारण शुरुआती दौर में शिविर में नहीं होंगे। वह ट्रॉफी खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे।