प्लेऑफ की रेस के लिए भिड़ेंगी किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस, देखें प्लेइंग XI
मुंबई, 15 मई (CRICKETNMORE)| मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में बुधवार को अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि जीत उन्हें
मुंबई, 15 मई (CRICKETNMORE)| मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में बुधवार को अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि जीत उन्हें अंतिम-4 में जाने के रास्ते पर बनाए रखेगी तो हार टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। मुंबई और पंजाब दोनों ने अभी तक 12-12 मैच खेले हैं जिसमें मुंबई के हिस्से पांच जीत और पांच हार आई हैं। वहीं पंजाब के हिस्से छह में जीत और छह में हार आई हैं।
पंजाब के 12 अंक हैं और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है जबकि मुंबई उससे एक स्थान नीचे है।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पंजाब ने शुरुआत में जिस तरह का खेल दिखाया था उससे वो प्लेऑफ में जाने की पक्की दावेदार लग रही थी लेकिन लगातार मिली हार ने उसे बैकफुट पर धकेल दिया और अब स्थिति यह है कि पंजाब को हर मैच में जीत की दरकार है। पंजाब को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरो के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में पंजाब की टीम बेंगलोर के सामने सिर्फ 88 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इस मैच में न क्रिस गेल का बल्ला चला था न ही लोकेश राहुल अपनी फॉर्म के मुताबिक प्रदर्शन कर पाए थे।
दोनों इस मैच में अपनी लय हासिल करने की कोशिश में होंगे और अगर यह दोनों अपनी ख्याति के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल रहे तो मुंबई के गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है।