Advertisement

IPL 2020: रोहित की मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी विराट की आरसीबी, जानिए रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

भारत या यूं कहें दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज- विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Sharma) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जंग सोमवार को उस समय देखने को मिलेगी, जब लीग के 13वें संस्करण में कोहली की रॉयल...

Advertisement
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Preview and Probable XI
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Preview and Probable XI (Image Credit: Cricketnmore)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 27, 2020 • 05:28 PM

टीम की एक कमजोरी जो कह सकते हैं वो है एक फिनिशर की। यहां टीम के पास कोई बड़ा नाम या ऐसी प्रतिभा अभी तक नहीं दिखी है जो आखिरी के ओवरों में तेजी से रन कर सके। शिवम दुबे एक नाम हैं लेकिन अभी उनका नाम भी काम नहीं आया है। जोश फिलिपे मुंबई के खिलाफ कहां खेलते हैं इस बात पर भी नजरें होंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 27, 2020 • 05:28 PM

गेंदबाजी में तो टीम के पास डेल स्टेन जैसा नाम है पर स्टेन में वो धार अभी तक देखने को नहीं मिली जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। उमेश यादव और नवदीप सैनी ने पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ अच्छा किया था। सही मायने में इन दोनों पर ही टीम की गेंदबाजी का भार होगा। स्पिन में युजवेंद्र चहल पर टीम निर्भर करेगी।

Trending

चहल ने पिछले दोनों मैचों में अहम समय पर विकेट निकाले थे।

रोहित एंड कंपनी के लिए चहल को दुबई की परिस्थितियों में संभालन असल चुनौती होगी।

मुंबई की सलामी जोड़ी क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव भी रन कर रहे हैं। सौरव तिवारी ने अभी तक बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन वो टीम को संभालने में कामयाब रहे हैं। इस सीजन में बस ये चार बल्लेबाज ही मुंबई की धुरी रहे हैं। निचले क्रम में पांड्या ब्रदर्स का बल्ला खामोश ही है और कीरन पोलार्ड भी शांत रहे हैं।

बैंगलोर के खिलाफ अगर ऊपरी क्रम विफल रहता है तो इन तीनों पर भार होगा।

गेंदबाजी में रोहित थोड़ा सतर्क रहना चाहेंगे क्योंकि सामने दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज कोहली और डी विलियर्स हैं। अगर इनमें से कोई एक भी चल गया तो रोहित उस अंजाम से वाकिफ हैं। रोहित निश्चित तौर पर किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच को देखेंगे जहां पंजाब ने इन दोनों बल्लेबाजों को रोकने के लिए खास रणनीति के तहते दो लेग स्पिनर उतारे थे।

यहां लेग स्पिनर राहुल चहर की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी और अगर रोहित दूसरे स्पिनर के साथ जाना चाहेंगे तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वो कौन होगा।

तेज गेंदबाजी में बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट पर भी जिम्मेदारी होगी कि और कोशिश करेंगे कि फिंच, कोहली और डी विलियर्स को शुरूआत में ही पवेलियन में बैठा दें।

टीमें (सम्भावित) :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पड्डीकल, एबी डी विलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन/इसुरु उदाना

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।
 

Advertisement


Advertisement