आईपीएल 2016: जीत की राह पर लौटना चाहेगी मुंबई
मुंबई, 19 अप्रैल | लगातार हार झेल रही मुंबई इंडियंस टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में अपने अगले मैच में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश जीत के रास्ते पर लौटने की होगी। दोनों
मुंबई, 19 अप्रैल | लगातार हार झेल रही मुंबई इंडियंस टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में अपने अगले मैच में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश जीत के रास्ते पर लौटने की होगी। दोनों टीमें बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
राइजिंग पुणे सपुर जाएंट्स के हाथों अपने पहले मैच में हार झेलने के बाद मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल कर शानदार वापसी की थी। इसके बाद वह गुजरात लॉयंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगतार दो मैच गंवा चुकी है। दूसरी तरफ विराट कोहली के नेतृत्व वाली बेंगलोर ने अभी तक सिर्फ दो मैच ही खेले हैं। उसने अपने पहले मैच में हैदराबाद को हराया था। वहीं दूसरे मैच में उसे दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों मात खानी पड़ी थी।
मुंबई की तरफ से दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में पर्दापण करने वाले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल दिल्ली के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे और महज दो रन पर आउट हो गए थे। कप्तान रोहित शर्मा की कोलकाता के खिलाफ खेली गई नाबाद 84 रनों की पारी के अलावा मुबंई की टीम की बल्लेबाजी बड़े नामों की मौजूदगी के बाद भी प्रभावी नहीं रही है। टीम के बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी होना टीम के लिए सबसे बड़ी वजह है।
पार्थिव पटेल, जोस बटलर, अंबाती रायडू, केरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या के बल्ले से बड़ी पारियों का इंतजार है। गेंदबाजी में टिम साउदी के अलावा युवा जसप्रीत बुमराह से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दूसरी तरफ बेंगलोर की टीम की बल्लेबादी शानदार फॉर्म में है। विराट, अब्राहम डिविलियर्स, शेन वाटसन इन तीनों ने टीम के लिए अभी तक अच्छी पारियां खेली हैं। इनके अलावा युवा सरफराज खान ने निचले क्रम में टीम के लिए हमेशा रन कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया है। कप्तान विराट के लिए एक मात्र चिंता का विषय क्रिस गेल के बल्ले का शांत होना है। वहीं, गेंदबाजी में विराट को सही समीकरण बिठाने की जरूरत होगी।
टीमें (सम्भावित) :
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, मार्टिन गुपटिल, मिशेल मैक्लेघन, मार्चेट डे लांगे, टिम साउदी, उनमुक्त चंद, विनय कुमार, पार्थिव पटेल, श्रेयस गोपाल, नाथू सिंह, जगदीश सुचित, अंबादी रायडू, अक्षय वाखरे, दीपक पुनिया, जितेश शर्मा, किशोर कामत, कुणाल पंड्या, नितेश राणा, सिद्देश लाड।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, केन रिचर्डसन, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, प्रवीण दुबे, विक्रमजीत मलिक, इकबाल अब्दुल्ला, सचिन बेबी, अक्षय कारनेवार, विकास टोकस, के.एल. राहुल, परवेज रसूल, अबु नेचीम, हर्षल पटेल, एस.अरविन्द, वरुण एरॉन, यजुवेन्द्र चहल, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड वीज, एडम मिलने, क्रिस गेल।
Trending