रणजी ट्रॉफी : सेमीफाइनल में सीट पक्की करने से 3 कदम दूर मुंबई ()
रायपुर, 26 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। मौजूदा विजेता मुंबई रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश करने से महज तीन विकेट की दूरी पर है।मुंबई ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे क्वार्टर फाइनल मैच में सोमवार को हैदराबाद के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 232 रनों का लक्ष्य रखा और लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के 121 रनों पर सात विकेट भी चटका दिए हैं।
फेसबुक पर मोहम्मद शमी के सपोर्ट में आई हस्तियां, पत्नी की फोटो साझा करने पर आए थे निशाने पर
मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक हैदराबाद के बालचंद्र अनिरुद्ध (नाबाद 40) के साथ चामा मिलिंद नाबाद लौटे। मिलिंद को अभी खाता खोलना बाकी है।