'पार्टी नहीं चलेगी टिल सिक्स इन द मॉर्निंग', सुरेश रैना को हिरासत में लेने के बाद कुछ यूं लिया मुंबई पुलिस ने मजे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में सुरेश रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और उसके बाद उन्हें हिरासत में भी लिया गया। कोरोना नियमों का उल्लंघन करते
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में सुरेश रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और उसके बाद उन्हें हिरासत में भी लिया गया। कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी करने के चलते सुरेश रैना समेत कई सेलेब्स पर गाज गिरी है।
सुरेश रैना मुंबई में स्थित ड्रैगन फ्लाई पब में बिना मास्क के पार्टी कर रहे थे जिसके चलते पुलिस ने रैना समेत 34 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया हालांकि बाद में रैना को नोटिस देने के बाद छोड़ दिया गया था। यह क्लब बॉलीवुड के मशहूर गायक बादशाह के नाम पर है। मुंबई पुलिस ने सुबह 3 बजे पब में रेड की जहां पर पुलिस ने पाया कि न तो लोगों ने मास्क लगाया है न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे हैं।
Trending
इस रेड के बाद मुंबई पुलिस ने एक मजेदार ट्वीट करके फैंस का ध्यान खींचा है। मुंबई पुलिस ने एक गाना पोस्ट करते हुए लिखा, 'पार्टी नहीं चलेगी टिल सिक्स इन द मॉर्निंग' मुंबई पुलिस ने इसके साथ लिखा, 'करीब 3 बजे अंधेरी के एक नाइट क्लब में छापा मारा गया कोविड रोकथाम के नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए 34 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें से 19 दिल्ली और पंजाब के थे और कुछ सेलिब्रिटीज भी शामिल थे।'
Party (Nahin) Chalegi Till Six In The Morning!
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) December 22, 2020
A raid was conducted at a nightclub in Andheri at around 3 am, for flouting COVID prevention norms
Action has been initiated against 34 people, out of which 19 were from Delhi & Punjab, including some celebrities #NewNormal
बता दें कि सुरेश रैना ने इस साल महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा करते हुए सबको चौंका दिया था। सुरेश रैना इसके बाद आईपीएल सीजन 13 में भी खेलते हुए नजर नहीं आए थे। सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से नाम वापस लिया था। हालांकि सुरेश रैना 2021 के जनवरी में होने वाले सयैद मुश्ताक अली में उत्तरप्रदेश की ओर से खेलते हुए दिखेंगे।