IPL 2019: मनीष पांडे की आतिशी पारी ने रोमांचक मैच को कराया टाई, सुपरओवर से होगा मैच का फैसला
2 मई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 163 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी लेकिन मैच को मनीष पांडे ने टाई कर दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन ही बनाकर मैच को टाई कर दिया। गौरतलब
2 मई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 163 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी लेकिन मैच को मनीष पांडे ने टाई कर दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन ही बनाकर मैच को टाई कर दिया।
गौरतलब है कि हैदराबाद को 1 गेंद पर 7 रन बनानें थे ऐसे में मनीष पांडे ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर छक्का लगाकर मैच को टाई कर दिया।
Trending
आपको बता दें कि हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 47 गेंद पर 71 रन बनाकर मैच को टाई करने में खास भूमिका निभाई।आखिरी 2 ओवर में हैदराबाद को 29 रनों की दरकार था।
ऐसे में 19वां ओवर बुमराह ने की और 12 रन दिए जिसके कारण आखिरी ओवर में हैदराबाद को 17 रन बनानें थे। मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या ने और इस ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 16 रन बनाकर मैच को टाई कर दियाय।
मनीष पांडे के अलावा रिद्धिमान साहा ने 25 रन तो वहीं मार्टिन गप्टिल ने 15 रनों की पारी खेली। आखिरी समय में मोहम्मद नबी ने 20 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी 2 ओवर में कमाल की गेंदबाजी की लेकिन मैच को टाई होने से नहीं बचा सके।
मुंबई के लिए बुमराह और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए तो वहीं हार्दिक पांड्या के खाते में 1 विकेट लेने में सफल रहे। हार्दिक पांड्या ने भी एक विकेट चटकाए।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और क्विंटन डी कॉक के अर्धशतक के बूते निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।
डी कॉक ने 58 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 24 रनों की पारी खेली। सूर्य कुमार यादव ने 23 रन बनाए। हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद नबी को एक-एक सफलता मिली।