IPL 2019: मनीष पांडे की आतिशी पारी ने रोमांचक मैच को कराया टाई, सुपरओवर से होगा मैच का फैसला Images (IPL Twitter)
2 मई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 163 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी लेकिन मैच को मनीष पांडे ने टाई कर दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन ही बनाकर मैच को टाई कर दिया।
गौरतलब है कि हैदराबाद को 1 गेंद पर 7 रन बनानें थे ऐसे में मनीष पांडे ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर छक्का लगाकर मैच को टाई कर दिया।
आपको बता दें कि हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 47 गेंद पर 71 रन बनाकर मैच को टाई करने में खास भूमिका निभाई।आखिरी 2 ओवर में हैदराबाद को 29 रनों की दरकार था।