आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको वानखेड़े स्टेडियम से जुड़ा एक ऐसा आंकड़ा दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि वानखेड़े में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी तो खेल खत्म।
दरअसल, लीग स्टेज के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम कुल चार मुकाबले खेले गए जिसमें से तीन पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते। सबसे बड़ी बात वर्ल्ड कप में यहां रन चेज करने वाली टीम को अब तक अच्छी शुरुआत नहीं मिली है और लगभग शुरुआती 10 ओवर में ही उन्हें घुटने पर आना पड़ा है।
DON'T BAT SECOND AT WANKHEDE #WorldCup2023 #CWC23 #INDvNZ #SemiFinal pic.twitter.com/q6IqLzbptQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 14, 2023
यहां वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें रन चेज करते हुए इंग्लैंड ने पहले 10 ओवर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले चार विकेट गंवा दिये थे। इतना ही नहीं, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भी यही देखने को मिला था। बांग्लादेश की टीम इस मैच में रन चेज करने उतरी थी और अफ्रीकी टीम ने 10 ओवर में उन्हें सिर्फ 35 रन देकर उनके 3 विकेट चटका दिये थे।