कार्तिक का क्रिकेट को अलविदा
टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक ने किक्रेट के सभी फार्मेट से सन्यास ले लिया । कार्तिक ने दिल्ली में
नई दिल्ली/15 जून,(हिस)। टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक ने किक्रेट के सभी फार्मेट से सन्यास ले लिया । कार्तिक ने दिल्ली में संवाददाताओं से वार्ता के दौरान कहा, ''मैने सभी प्रकार के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। कार्तिक ने भारत के लिए 1999 से 2007 के बीच आठ टेस्ट मैच और 37 वनडे खेले मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 61 विकेट हैं । हालांकि कार्तिक साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेलते रहे है, जिसमें उन्होंने मिडलसेक्स, सुर्रे और समरसेट जैसी इंग्लिश कांउटी टीमों के लिए खेलते हुए 203 मैचों में 644 विकेट अपने नाम किया है।
कार्तिक ने इस अवसर पर परिवार को याद करते हुए कोच एमपी सिंह औरगुरबचन सिंह को भी अपनी कामयाबी का श्रेय दिया । साथ-ही-साथ बिशन सिंह बेदी और मनिंदर सिंह को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद कहा।
हिंदुस्थान समाचार/बबीता/गोविन्द
Trending