Advertisement
Advertisement
Advertisement

दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड

दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान ने सचिन तेंदुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड दिया है।

Advertisement
दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड
दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 06, 2024 • 07:06 PM

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया B की तरफ से मुशीर खान (Musheer Khan) ने डेब्यू करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस शानदार शतकीय पारी के साथ उन्होंने दलीप ट्रॉफी के इतिहास में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनकी इसी शानदार शतकीय पारी की वजह से इंडिया B 116 ओवर में 321 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा। इस स्कोर पर उनकी पूरी टीम सिमट गयी। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 06, 2024 • 07:06 PM

19 साल के मुशीर ने 373 गेंद का सामना करते हुए 16 चौको और 5 छक्कों की मदद से 181 रन की शतकीय पारी खेली। मुशीर की 181 रन की पारी अब दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले, तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने जनवरी 1991 में गुवाहाटी में ईस्ट जोन के खिलाफ वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए 159 रन की शतकीय पारी खेली थी। सचिन अब चौथे स्थान पर आ गए है। पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः बाबा अपराजित (212) और यश ढुल (193) है। 

Trending

एक समय इंडिया B ने 94 रन के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए थे। इसके बाद मुशीर खान और नवदीप सैनी (144 गेंद में 56 रन) ने बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में आठवें विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की। जो दलीप ट्रॉफी के इतिहास में आठवें विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं इंडिया A ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 35 ओवर में 2 विकेट खोकर 134 रन बना लिए है और वो इंडिया B के स्कोर से अभी भी 187 रन पीछे है। स्टंप के समय रियान पराग 27(49) और केएल राहुल 23(80) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। 

इंडिया A की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अवेश खान, खलील अहमद। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंडिया B की प्लेइंग इलेवन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल। 

Advertisement

Advertisement