Advertisement

मुशीर खान ने रचा इतिहास, सिर्फ 19 साल की उम्र में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) ने विदर्भ के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का करीब तीन दशक पुराना...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 13, 2024 • 12:19 PM
मुशीर खान ने रचा इतिहास, सिर्फ 19 साल की उम्र में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
मुशीर खान ने रचा इतिहास, सिर्फ 19 साल की उम्र में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
Advertisement

मुशीर ने 326 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 136 रन की शानदार पारी खेली। वह दूसरी पारी में मुंबई के टॉप स्कोरर रहे। 

मुशीर रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़ने वाले मुंबई के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 19 साल 14 दिन क उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने वानखेड़े में ही खेले गए 1994-95 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में पंजाब के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। उस समय सचिन 21 साल के थे। 

Trending


खास बात यह रही कि जब मुशीर ने यह रिकॉर्ड तोड़ा तो सचिन मुकाबला देखने के लिए मैदान में ही मौजूद थे। 

मुशीर ने इस रणजी सीजन में बड़ौदा के खिलाफ हुए क्वार्टरफाइनल में दोहरा शतक जड़ा था। जिसके बाद वह मुंबई के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। 

बता दें कि मुशीर भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई हैं, जिन्होंने हाल ही में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया है। 

Also Read: Live Score

इस साल की शुरूआत में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी मुशीर का प्रदर्शन शानदार रहा था। उनके बल्ले से 7 पारियों में 60 की औसत से 360 रन आए थे। 



Cricket Scorecard

Advertisement