Advertisement
Advertisement

मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए सबसे तेज शतक जड़कर बनाया महारिकॉर्ड,16 गेंदों में ठोके 68 रन

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने सोमवार (20 मार्च) आयरलैंड के खिलाफ सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मुश्फिकुर रहीम ने 60...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 20, 2023 • 20:41 PM
मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए सबसे तेज शतक जड़कर बनाया महारिकॉर्ड,16 गेंदों में ठोके 68 रन
मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए सबसे तेज शतक जड़कर बनाया महारिकॉर्ड,16 गेंदों में ठोके 68 रन (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने सोमवार (20 मार्च) आयरलैंड के खिलाफ सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मुश्फिकुर रहीम ने 60 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के जड़े। मुश्फिकुर ने अपनी पारी में 68 रन 16 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। इस शतकीय पारी में मुश्फिकुर ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। 

सबसे तेज शतक

Trending


मुश्फिकुर बांग्लादेश के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 60 गेंदों में शतक पूरा किया। मुश्फिकुर ने अपने साथी खिलाड़ी शाकिब अल हसन का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। शाकिब ने 2009 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 63 गेंदों में शतक जड़ा था। 

7000 वनडे रन पूरे

मुश्फिकुर ने वनडे में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले टीम के कप्तान तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन ने ही यह कारनामा किया था। 

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जो इस फॉर्मेट में बांग्लादेश का सबसे
बड़ा स्कोर है। मुश्फिकुर के अलावा नजमुल हुसैन शांतो ने 73 रन और लिटन दास ने 70 रन बनाए। इसके अलावा तौहीद हिरदॉय 34 गेंद खेलकर 49 रन का योगदान दिया।
आयरलैंड के लिए ग्राम ह्यूम ने ती विकेट, मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर ने एक-एक विकेट चटकाया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

हालांकि बारिश के कारण दूसरी पारी में एक गेंद का खेल भी नहीं हो सका और मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ। बांग्लादेश फिलहाल तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा औऱ आखिरी मैच गुरुवार (23 मार्च) को सिलहट में ही खेला जाएगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement