Advertisement

मुश्ताक अहमद ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 3 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को किया शामिल

Mushtaq Ahmed All Time XI: पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

Advertisement
Cricket Image for Mushtaq Ahmed All Time Xi Amla Tendulkar And Akram In His List
Cricket Image for Mushtaq Ahmed All Time Xi Amla Tendulkar And Akram In His List (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 10, 2021 • 12:13 PM

Mushtaq Ahmed All Time XI: पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। पाकिस्तान के लिए 52 टेस्ट मैचों में 185 और 144 वनडे मैचों में 161 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। मुश्ताक अहमद की टीम में 3 ऑस्ट्रेलियाई और 3 अफ्रीकी खिलाड़ी शामिल हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 10, 2021 • 12:13 PM

मुश्ताक अहमद ने अपनी टीम में भारतीय खिलाड़ियों पर कम ही भरोसा जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मुश्ताक अहमद की पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। मुश्ताक अहमद की टीम में सचिन तेंदुलकर नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं।

Trending

मुश्ताक अहमद की टीम में चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने श्रीलंका के एक भी खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। मुश्ताक अहमद ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं जैक कैलिस उनकी टीम में बतौर ऑलराउंडर नजर आ रहे हैं।

कुछ इस तरह से नजर आती है मुश्ताक अहमद की ऑल टाइम इलेवन टीम: एलिस्टर कुक (कप्तान), हाशिम अमला, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, एबी डीविलयर्स, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), वसीम अकरम, मैलकर मार्शल, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा।

Advertisement

Advertisement