Advertisement
Advertisement
Advertisement

उमेश यादव ने खोला अपनी शानदार गेंदबाजी का राज, इन दिग्गजों के कारण उमेश की गेंदबाजी बनी घातक

मोहाली, 27 नवंबर । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव का मानना है कि उनके खेल में प्रति दिन सुधार हो रहा है। उमेश ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को

Advertisement
दिन-ब-दिन सुधर रहा है मेरा खेल: उमेश यादव
दिन-ब-दिन सुधर रहा है मेरा खेल: उमेश यादव ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 27, 2016 • 12:58 AM

मोहाली, 27 नवंबर । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव का मानना है कि उनके खेल में प्रति दिन सुधार हो रहा है। उमेश ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को दो विकेट लेकर मेहमानों को 268 रनों पर आठ विकेट पर सीमित किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 27, 2016 • 12:58 AM

PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी की खूबसूरती देखकर दिवाने हो जाएगें

Trending

यादव ने इसके लिए टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को श्रेय दिया है। उमेश ने कहा है कि इन्हीं दोनों ने उन्हें साफ राणनीति के साथ गेंदबाजी करने की सलाह दी थी। उमेश ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में हसीब हमीद (9) और क्रिस वोक्स (25) के विकेट लिए।

VIDEO: विराट कोहली ने फिर से किया झगड़ा, बेन स्टोक्स पर चलाई शब्द-बाण

उनसे जब गेंद की लाइन और लैंथ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह गेंद को ऑफ और मिडिल स्टम्प के करीब रखने की कोशिश करते हैं जिससे बल्लेबाजों को आंखें जमाने में परेशानी होती है। मैच के बाद उमेश ने कहा, "मेरे खेल में प्रति दिन सुधार हो रहा है। मैं अपनी लाइन और लैंथ पर काम कर रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "संजय बांगर और अनिल कुंबले ने मुझसे साफ रणनीति के साथ गेंदबाजी करने को कहा है। गेंद स्विंग हो रही थी इसलिए मेरी कोशिश सही जगह गेंद डालने की थी।" उमेश ने कहा, "मैंने सोचा था कि अगर गेंद थोड़ी रिवर्स होगी तो में इसे बाहर निकालने की कोशिश करुं गा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"

गंभीर और शिखर धवन की होगी टीम इंडिया में वापसी, पूरी सीरीज से यह दिग्गज हो सकता है बाहर

उमेश ने हालांकि भारत के खराब क्षेत्ररक्षण का बचाव किया है। रवींद्र जडेजा और रविचन्द्रन अश्विन ने क्रमश: स्लिप और मिडविकेट पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक के कैच छोड़े थे। इन दोनों मौकों पर गेंदबाज मोहम्मद समी थे। कोहली की कप्तानी में रहाणे का नया कारनामा, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

उमेश ने कहा, "कई बार कैच छूट जाते हैं लेकिन यह क्रिकेट है कई बार आपके साथी अच्छे कैच पकड़ते हैं।" उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ अच्छे फील्डर हैं। भारत हो या कोई और देश, कैच छूटना और खराब फील्डिंग होना खेल का हिस्सा है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement