Advertisement
Advertisement

एन.श्रीनिवासन बने आईसीसी के पहले चैयरमैन

एन श्रीनिवासन आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के नए चैयरमैन होंगे । भारतीय क्रिकेट बोर्ड से पदविमुक्त किये गए एन श्रीनिवासन अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चैयरमैन के रूप में अपना पदभार सम्भालेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 17:13 PM
ICC new Chairman N.Srinivasan
ICC new Chairman N.Srinivasan ()
Advertisement

नई दिल्ली 26,जून (हि.स.)। एन श्रीनिवासन आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के नए चैयरमैन  होंगे । भारतीय क्रिकेट बोर्ड से पदविमुक्त किये गए एन श्रीनिवासन अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चैयरमैन के रूप में अपना पदभार सम्भालेंगे। इसकी पुष्टि गुरुवार को मेलबॉर्न में आयोजित आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन की बैठक में गई । श्रीनिवासन को आईसीसी के 51 सदस्यों का समर्थन हासिल हुआ। आईसीसी के संविधान मे परिवर्तन के बाद वह आईसीसी के पहले चैयरमैन बने हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल को आईसीसी का 11वां अध्यक्ष बनाया गया था । .

श्रीनविसान अगले हफ्ते से अपना कार्यभार संभालेंगे।  मेलबोर्न में आईसीसी की सालान प्रैस कॉफ्रेंस चल रही है औऱ वह 28 जून को खत्म होगी। इसके बाद 29 जून को श्रीनिवासन आईसीसी चैयरमैन के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे।

Trending


मेलबॉर्न में आयोजित आईसीसी के सालाना बैठक में आईसीसी के नियमों में संशोधन को भी मंजूरी दे दी गई। इसके बाद एन श्रीनिवासन को आईसीसी के चैयरमैन के रूप में सर्वसम्मित से चुन लिया गया। काफी दिनो तक चली खीचतान के बाद आईसीसी के शीर्ष पद के लिए भारतीय क्रिकेट (बीसीसीआई) ने श्रीनिवासन को नामंकित किया है। श्रीनिवासन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् के वार्षिक सम्मेलन के समापन के बाद अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

आईसीसी परिषद में 51 सदस्य हैं जिनमें से 36 एसोसिएट, पांच एफीलिएट और 10 पूर्णकालिक सदस्य हैं। इनमें भारत,पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज शामिल हैं।

विदित हो कि श्रीनिवासन को आईपीएल में सट्टेबाजी मामले के बाद उच्चत्तम न्यायालय ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से पदविमुक्त कर दिया था। आईपीएल के समय उच्चत्तम न्यायालय ने सुनील गावस्कर को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बना दिया था। श्रीनिवासन ने पिछले महीने एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक की अध्यक्षता भी की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमन/गोविन्द

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement