राजस्थान के उदयपुर में शिक्षक नफीसा अटारी को पाकिस्तान की जीत सेलिब्रेट करना काफी मंहगा पड़ा है। पहले तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया उसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो गई। नफीसा अटारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
नफीसा अटारी ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा, 'मेरे लिए ऐसा कोई भी मतलब नहीं था कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हूं। किसी ने मुझे मैसेज किया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही तब यह सब हंसी-मजाक में चल रहा था बस। दरअसल हुआ ये था कि हम घर पर मैच देख रहे थे और हमनें आपस में लोगों को 2 टीमों में बांट लिया था। और हम अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे।'
नफीसा अटारी ने कहा, 'इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं था कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हूं। यह सब हंसी-मजाक में चल रहा था किसी ने जब मुझसे पूछा तुम पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हो उनके मैसेज में हंसी वाली इमोजी थी जिसे देखकर मैंने हां कर दिया। इसका मतलब ये नहीं था कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही थी मैं इंडियन हूं। मैं भारत से प्यार करती हूं।'