SL vs BAN: श्रीलंका टेस्ट सीरीज के बांग्लादेश टीम की घोषणा, 2 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी (Image Source: AFP)
Sri Lanka vs Bangladesh Test 2025: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (4 जून) को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shonto) को एक और साल के लिए टेस्ट कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है।
2025-2027 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में बांग्लादेश की यह पहली सीरीज होगी।
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की वापसी हुई है, जो चोट के चलते पिछली सीरीज नहीं खेल पाए थे। वहीं तेज गेंदबाज एबादत हुसैन भी टीम में आए हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2023 में खेला था। बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाहिद राणा को भी टीम में शामिल किया गया है।