न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ट्राई-सीरीज खेली जा रही है, जिसके दूसरे मैच में एक शख्स बिना कपड़ों के ग्राउंड के अंदर घुस आया। यह घटना न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान देखने को मिली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी के दौरान घटी। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति देखा जा सकता है जो बिना कपड़ों के मैदान में घुस जाता है। इतना ही नहीं वह खिलाड़ियों के भी काफी करीब तक भी पहुंच जाता है। इसके बाद मैदान में मौजूद सिक्योरिटी के लोग बिना कपड़ों के ग्राउंड में घुसे शख्स का पीछा करके उसे पकड़ते हैं और उसे मैदान के बाहर निकाला जाता है।
इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि यह पहली घटना नहीं है जब किसी शख्स ने इंटरनेशनल लेवल पर खेले जा रहे मैचों के दौरान ग्राउंड सिक्योरिटी को आईना दिखाया हो। इससे पहले भी कई फैंस खिलाड़ियों से मिलने की कोशिश में लाइव मैच के दौरान सिक्योरिटी को चकमा देते हुए ग्राउंड में घुस चुके हैं।