NAM vs OMN Dream11 Prediction, T20 WC 2024: डेविड वीजे को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में (NAM vs OMN Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024 Match No 3)
Namibia vs Oman Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच 3 जून को भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे से केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप डेविड वीजे को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देगा। डेविड वीजे के पास 377 टी20 मैचों का अनुभव है जिसके दौरान वो 4281 रन और 302 विकेट चटका चुके हैं।
उपकप्तान के तौर पर आप अकीब इलियास को चुन सकते हो। इलियार भी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे। टी20 फॉर्मेट में वो 1353 रन और 42 विकेट झटक चुके हैं।