T20 World Cup 2022: नामिबिया क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहले मैच में श्रीलंका को 55 रनों से रौंदकर किया बड़ा उलटफेर
जैन फ्राइलिंक (Jan Frylinck) और जेजे स्मिट (JJ Smit) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नामिबिया ने रविवार को जिलॉन्गल में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में श्रीलंका (Namibia beat Sri Lanka) को रनों से हराकर...
जैन फ्राइलिंक (Jan Frylinck) और जेजे स्मिट (JJ Smit) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नामिबिया ने रविवार को जिलॉन्गल में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में श्रीलंका (Namibia beat Sri Lanka) को 55 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। नामिबिया के 163 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम ने 19 ओवरों में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई। नामिबिया ने पहली बार टॉप 10 में शुमार किसी टीम को हराया है।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और 40 रन के कुल स्कोर टॉप 4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेट के गिरने का सिलसिला अंत तक जारी रहा। कप्तान दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए, इसके अलावा भानुका राजपक्षे ने 20 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
नामिबाया के लिए जैन फ्राइलिंक, बैन शिकोंगो, डेविड विजे और बर्नार्ड शोल्ट्ज़ ने दो-दो विकेट, वहीं जेजे स्टिम ने एक विकेट हासिल किया।
The first upset of #T20WC2022
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 16, 2022
Namibia beat Sri Lanka by 55 runs
Scorecard @ https://t.co/aoXPecKN0x#namvssl pic.twitter.com/mj2oUvBnTM
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। नामिबिया के लिए जैन फ्राइलिंक ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, 24 गेंदों में उन्होंने चार चौके जड़े। वहीं जेजे स्मिट ने 16 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ने मिलकर आखिरी पांच ओवरों में 68 रन बनाए।
फ्राइलिंक ने स्मिट के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 70 रन जोड़े। फ्राइलिंक औऱ स्मिट के अलावा स्टीफन बार्ड ने 26 रन, कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने 20-20 रन का योगदान दिया।
Also Read: Live Cricket Scorecard
श्रीलंका के लिए प्रमोद मधुसन ने दो विकेट, वहीं महीश तीक्षणा, दुश्मंथा चमीरा, चमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट हासिल किया।