Namibia beats Karnataka in second one-day levels series 1-1 (Image Source: Google)
Karnataka tour of Namibia 2023: नामीबिया क्रिकेट टीम ने रविवार (4 जून) को विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे में कर्नाटक क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया। कर्नाटक के 360 रन के जवाब में नामीबिया ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही नामीबिया ने पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
टॉप स्कोरर रहे माइकल वैन लिंगन ने 85 गेंदों में सात चौकों और 5 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। इसके अलावा गेरहार्ड इरास्मस ने 91 रन, निकोलस डेविन ने 70 रन और स्टीफ़न बार्ड ने 57 रन की शानदार पारी खेली। 362 रन का विशाल लक्ष्य चेज करके नामीबिया ने इतिहास रच दिया। यह नामीबिया द्वारा इस फॉर्मेट में हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य है।