नामीबिया क्रिकेट टीम ने कर्नाटक को हराकर रचा इतिहास, वनडे में हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य
Karnataka tour of Namibia 2023: नामिबिया क्रिकेट टीम ने रविवार (4 जून) को विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे में कर्नाटक क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया। कर्नाटक के 360 रन के जवाब में...
Karnataka tour of Namibia 2023: नामीबिया क्रिकेट टीम ने रविवार (4 जून) को विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे वनडे में कर्नाटक क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया। कर्नाटक के 360 रन के जवाब में नामीबिया ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही नामीबिया ने पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
Trending
टॉप स्कोरर रहे माइकल वैन लिंगन ने 85 गेंदों में सात चौकों और 5 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। इसके अलावा गेरहार्ड इरास्मस ने 91 रन, निकोलस डेविन ने 70 रन और स्टीफ़न बार्ड ने 57 रन की शानदार पारी खेली। 362 रन का विशाल लक्ष्य चेज करके नामीबिया ने इतिहास रच दिया। यह नामीबिया द्वारा इस फॉर्मेट में हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य है।
कर्नाटक के लिए विजयकुमार वैशाक, रविकुमार समर्थ, शुभांग हेगड़े और विद्वाथ कावेरप्पा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Namibia recorded their highest ever succesful run chase in a 50-over match today. They chased down 361 against Karnataka at Windhoek, finishing on 362/5 in 49.5 overs.#NAMvKAR
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) June 4, 2023
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाए। एलआर चेतन और निकिन जोस ने ने शानदार शतक जड़े और दूसरे विकेट के लिए 258 रनों की विशाल साझेदारी की। चेतन ने 147 गेंदों में 169 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं जोस ने 109 गेंद में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। इसके अलावा कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने नाबाद 59 रन का योगदान दिया।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
नामीबिया के लिए गेरहार्ड इरास्मस, जैन फ्राईलिंक, बेन शिकोंगो और कार्ल बिरकेनस्टॉक ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।