Advertisement

यू-19 वर्ल्ड कप : नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को हराया

कोक्स बाजार (बांग्लादेश), 31 जनवरी | नामीबिया ने अंडर-19 विश्व कप में रविवार को मौजूदा चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर करते हुए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट

Advertisement
यू-19 वर्ल्ड कप : नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को हराया
यू-19 वर्ल्ड कप : नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 31, 2016 • 10:08 PM

कोक्स बाजार (बांग्लादेश), 31 जनवरी | नामीबिया ने अंडर-19 विश्व कप में रविवार को मौजूदा चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर करते हुए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से शिकस्त दी। ग्रुप ए से नामिबिया के साथ मेजबान बांग्लादेश ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका का एक समय स्कोर 60 रन पर आठ विकेट हो गया था। इसके बाद विलियम लुडिक (42) और लुथो सिपाल्मा (नाबाद 17) ने नौवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। इन दोनों के कारण ही दक्षिण अफ्रीका 100 रन के पार पहुंच सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम को पहली गेंद पर ही झटका लगा। टीम के विकेट लगातार गिरते रहे लेकिन लोहान लोरेंस (नाबाद 58) ने एक छोर संभाले रखा और टीम को बड़ी जीत दिलाई।

अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरो में नजमुल हुसैन शन्तो की नाबाद 113 रनों की पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 47.2 ओवर में 142 रनों पर ही ढेर हो गई।

ग्रुप सी के मुकाबले इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को 129 रनों से शिकस्त दी। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जैक बर्नहम (106), डेन लोरेंस (59) और मैक्स होल्डन (51) की शानदार पारियों की मदद से 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए।

जिम्बाब्वे की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 43.4 ओवर में 159 रनों पर पूरी टीम आउट होकर मैच हार गई। ग्रुप सी के एक और मुकाबले में वेस्टइंडीज ने फिजी को 262 रनों से करारी शिकस्त दी।

फिजी की टीम ने टॉस हारकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी करने के लिए आमांत्रित किया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 340 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की तरफ से शामर स्प्रिंगर ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 106 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज गिडरोन पोपे ने 76 और ज्यज गुली ने 66 रनों का पारी खेली। मजबूत लक्ष्य के सामने फिजी की टीम कमजोर पड़ गई और पूरी टीम 27.3 ओवर में 78 रनों पर आउट हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 31, 2016 • 10:08 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement