सुनील नरेन ने बना दिया आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जो आजतक कोई ना कर सका है
8 अप्रैल, कोलकाता (CRICKETNMORE)। कोलकाता में खेले जा रहे आईपीएल के तीसरे मैच में आरसीबी के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी है। स्कोरकार्ड खासकर सुनील नरेन ने हर आरसीबी
8 अप्रैल, कोलकाता (CRICKETNMORE)। कोलकाता में खेले जा रहे आईपीएल के तीसरे मैच में आरसीबी के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी है। स्कोरकार्ड
खासकर सुनील नरेन ने हर आरसीबी गेंदबाजों की जमकर धूनाई की है। सुनील नरेन ने केवल 17 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है। अपनी धमाकेदार पारी में नरेन ने 5 छक्के और चार चौके जमा दिए हैं।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
नरेन 50 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले सुनील नरेन ने एक बड़ा और हैरत भरा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सनील नरेन आईपीएल के इतिहास में 17 गेंद से कम गेंद पर दो दफा अर्धशतक जमाने वाले आईपीएल में इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
सुनील नरेन ने इससे पहले भी आऱसीबी के खिलाफ ही 17 गेंद से कम गेंद पर अर्धशतक जमाने का धमाका कर चुके हैं।
Narine is the first player to score 2 50s off 17 or fewer balls in IPL history. #KKRvRCB
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 8, 2018