Advertisement

'सब कुछ अल्लाह के हाथों में है', वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद छलका नसीम शाह का दर्द

पाकिस्तान ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में चोटिल नसीम शाह नहीं हैं और उनकी जगह हसन अली को मौका दिया गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 22, 2023 • 15:23 PM
'सब कुछ अल्लाह के हाथों में है', वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद छलका नसीम शाह का दर्द
'सब कुछ अल्लाह के हाथों में है', वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद छलका नसीम शाह का दर्द (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह नहीं हैं। नसीम शाह कंधे की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि नसीम की जगह टीम में हसन अली को मौका मिला है। एशिया कप के दौरान नसीम शाह चोटिल हो गए थे और उसके बाद अब वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उनका दर्द छलका है। नसीम ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि वो वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा ना बनकर काफी निराश हैं। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'भारी मन से, मैं साझा कर रहा हूं कि मैं इस अद्भुत टीम का हिस्सा नहीं बनूंगा जो हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करेगी। हालांकि मैं निराश हूं, मेरा मानना है कि सब कुछ अल्लाह के हाथ में है। इंशाअल्लाह बहुत जल्द मैदान पर लौटूंगा। प्रार्थनाओं के लिए मेरे सभी प्रशंसकों को धन्यवाद!'

Trending


नसीम शाह का वर्ल्ड कप से बाहर हो जाना पाकिस्तान के लिए एक बहुत बड़ा झटका है क्योंकि वो एशिया कप में शानदार लय में नजर आ रहे थे। भारत के खिलाफ मुकाबले में भी वो इकलौते गेंदबाज नजर आ रहे थे जो बल्लेबाजों को तंग कर रहा था ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें पाकिस्तानी टीम कितना मिस करने वाली है। अगर नसीम के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 16.96 की औसत से 32 विकेट लिए हैं।

वहीं, अगर पाकिस्तान के वर्ल्ड कप स्कवॉड की बात करें तो वो इस प्रकार है।

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम

फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर , हसन अली।

Also Read: Live Score

रिजर्व प्लेयर्स- मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान


Cricket Scorecard

Advertisement