WPL 2026, Royal Challengers Bengaluru Women vs Mumbai Indians Women: महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बैकफुट पर धकेल दिया। नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार शतक जड़ते हुए WPL इतिहास में नया अध्याय लिखा। हेली मैथ्यूज के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के चलते मुंबई ने बड़े स्कोर की नींव रखते हुए RCB के सामने 200 रनों का कठिन लक्ष्य रखा है।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का 16वां मुकाबला सोमवार, 26 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस को संजीवन सजना (7 रन) के रूप में शुरुआती झटका लगा, लेकिन इसके बाद हेली मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट ने पारी को मजबूती से संभाल लिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 गेंदों में 131 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। हेली मैथ्यूज ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 39 गेंदों में 56 रन बनाए।